अयोध्याः आंदोलन में जान गंवाने वाले कोठारी बंधुओं के परिजनों को मिला भूमि पूजन का निमंत्रण

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 04:13 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश में स्थित रामनगरी अयोध्या में कल 5 अगस्त को होने वाले राममंदिर निर्माण पर्व की तैयारियां जोरों पर है। रामलला का नवरत्न जड़ित वस्त्र तैयार है तो देश के जमाम पवित्र स्थलों से जल और मिट्टी भी अयोध्या पहुंच रही है। पूजन में शामिल होने के कुल 175 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इसमें रामजन्म भूमि आंदोलन में जान गंवाने वाले कोठारी बंधुओं राम और शरद कोठारी के परिजनों को भी निमंत्रण दिया गया है।

बता दें कि 1990 में राम मंदिर आंदोलन के पूरे देश में कारसेवक अयोध्या में जुट रहे थें। इसी कड़ी में कोलकता से कोठारी बंधु भी अयोध्या पहुंचे थें। कोठारी बंधुओं ने विवादित स्थल पर भगवा झंडा फहराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 नवंबर, 1990 को कारसेवक बाबरी मस्जिद की ओर कूच करने के लिए अयोध्या में ही हनुमान गढ़ी मंदिर के पास जमा हुए, जहां पुलिस ने उन्हें काबू में करने के लिए गोलियां चलाई। प्रशासन के मुताबिक, हनुमान गढ़ी के पास हुई इस गोलीबारी में 16 लोग मारे गए।

Author

Moulshree Tripathi