अपराधी को बचाने की अयोध्या के सांसद कर रहे थे पैरवी- मिल्कीपुर में सपा पर बरसे सीएम योगी

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 02:35 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा सीट को पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गई है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ प्यार उसे करते है, आंसू उसके लिए बहाते है जब कोई माफिया मरता है तो उसकी कब्र पर मर्सिया पढ़ने जाते हैं। इनका हीरो बेटी की इज्जत पर हाथ डालने वाला मोइन खान है। इसीलिए कहा गया देख सपाई बिटिया घबराई। अयोध्या के सांसद उस मोइन खान का पैरवी करते है  जिसने बेटी की इज्जत पर हाथ डाला।

महाकुम्भ में स्नान करके लोगों ने पुण्य का लाभ लिया
सीएम योगी ने कहा  हम लोगो ने प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करके पुण्य लाभ लिया। देश दुनिया से श्रद्धालुओं ने वहां आकर 10 दिन में 10 करोड़ लोगों ने स्नान किया। कई देशों की आबादी 10 करोड़ नही है,अगले 35 दिन में 45 करोड़ आबादी वहां पहुचेंगी। दुनिया के 200 देशों की आबादी 45 करोड़ नहीं है, हम उत्तरप्रदेश वासी भारतवासी सौभाग्यशाली हैं। वेदों में लिखा है भारत में जन्म लेना दुर्लभ है, हर जाति हर वर्ग का व्यक्ति वहां पुण्य लाभ ले रहा है।

सम्पत्ति संतति के चक्कर में जो पड़े वो समाजवादी नही है
उन्होने कहा कि बांटने की राजनीति ने आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया। परिवरवाद की राजनीति करके इन्होंने सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचा है जनता जनार्दन की सुध नही ली। इसी जनपद में पहले अम्बेडकर नगर होता था। वहां जन्मे थे डॉक्टर लोहिया, उन्होंने कहा था सम्पत्ति संतति के चक्कर में जो पड़े वो समाजवादी नही है।आज के समाजवादी तो सम्पत्ति के ही चक्कर मे पड़े हैं जो खाली प्लाट है वो हमारा है,वहां ये कब्जे करके झंडे लगा लेते रहे। इनका झंडा अपराधी माफियाओं को बचाने के लिए था। इनकी सहानुभूति किसी गरीब के लिए नही होती है।

महाकुम्भ का दुष्प्रचार कर रही सपा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रोज महाकुम्भ का दुष्प्रचार कर रहे हैं,ये दुष्प्रचार भारत की आस्था पर चोट है। 22 जनवरी 2024 को जब रामलला विराजमान हुए तब भी यह समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया था। इस समाजवादी पार्टी के हाथ निर्दोष कारसेवकों के खून सने हुए हैं। हमने अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रख तो समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया। जब हमने महर्षि वाल्मीकि की जन्मस्थली लाला पुर का विकास करने का कार्य किया तो यह समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया । संत तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर का विकास कार्य किया तो समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया।

रामलला का विरोध करती रही है सपा 
लखनऊ में हमारी सरकार ने महाराजा बिजली पासी के किले को सुंदरीकरण कार्य किया तो सपा ने उसका भी विरोध किया,हमारी सरकार ने जब महाराजा सुहेलदेव के विजय स्मारक का बहराइच में विकास किया तो सपा ने उसका भी विरोध किया। समाजवादी पार्टी बाबा साहेब का विरोध करती है । अयोध्या में रामलला का विरोध करती है। काशी विश्वनाथ का विरोध करती है, लेकिन भाजपा ने सनातन को बचाने के लिए काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार में बिना भेद भाव के विकास हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static