Ayodhya News: 3 अक्टूबर से बदल जाएगा रामलला के दर्शन और आरती का समय, जानिए क्या है नया टाइम टेबल?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 09:17 AM (IST)

Ayodhya News: अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन, भोग और आरती की समयसारिणी में मामूली बदलाव किया गया है। मंदिर प्रशासन ने मंगलवार को राम मंदिर की प्रस्तावित दिनचर्या का कार्यक्रम जारी किया है जिसके अनुसार 3 अक्टूबर से रामलला की मंगला आरती भोर 4 बजे के स्थान पर अब साढ़े 4 बजे होगी जबकि श्रृंगार आरती 6 बजे की बजाय साढे 6 बजे की जायेगी।

PunjabKesari

अब सुबह इस समय पर खुल जाएंगे रामलला के द्वार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रामलला के प्रात:कालीन दर्शन सुबह 7 बजे से होंगे जबकि पहले यह समय साढे 6 बजे था। सुबह 9 बजकर पांच मिनट के लिए बाल भोग हेतु मंदिर के कपाट बंद किए जायेंगे जिसके बाद श्रद्धालु अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर सकेंगे। दोपहर 12 बजे भोग आरती के बाद साढे 12 बजे से डेढ बजे तक पट बंद कर दिए जायेंगे।

PunjabKesari

रात 9:30 बजे के बाद श्रद्धालुओं की एंट्री पर लगेगा बैन
आपको बता दें कि संध्या आरती का समय शाम 7 बजे निर्धारित किया गया है जिसके बाद भक्तगण दर्शन आदि कर सकेंगे। शयन आरती रात साढ़े 9 बजे होगी जिसके बाद मंदिर के कपाट अगले दिन तक के लिए बंद कर दिए जायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static