भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ हाईटेक होगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 05:34 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर निर्माण के बीच अयोध्या व फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन की भी भव्यता देने की कवायद तेज हो चली है। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने अयोध्या पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर होने वाले विस्तारीकरण के कार्य का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में जाकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।

केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार अयोध्या को विश्व पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिये लगातार काम कर रही है। भविष्य में अयोध्या में आने वाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुये रेलवे स्टेशन को भी मंदिर की भव्यता के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। अयोध्या पहुंचे उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर फेज वन का कार्य चल रहा है और अक्टूबर तक फेज वन का कार्य पूरा हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिये जमीन की आवश्यकता है, राज्य सरकार ने जमीन देने के लिये अपनी सहमति दी है, जिसको लेकर आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है। वहीं उन्होंने अयोध्या से वाराणसी रूट के दोहरीकरण के कार्य को 2023 तक पूरा कर लिये जाने की उम्मीद जताई है

Content Writer

Umakant yadav