Ayodhya: राष्ट्रपति के आगमन पर ''रामलला'' पहनेंगे नए वस्त्र, रामादल ट्रस्ट ने मुख्य पुजारी को किया भेंट

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 06:55 PM (IST)

अयोध्या: 29 अगस्त को अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है, वहीं दूसरी ओर रामनगरी के संत भी राष्ट्रपति के स्वागत में पलके बिछाए हैं। इसी को लेकर रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्किराम ने रामलला के मुख्यपुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को राष्ट्रपति को भेंट करने के लिये रामायण व झंडा सौंपा है। इसके अलावा कल्किराम श्रीरामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला को पहनाने के लिये नए वस्त्र भी भेंट किया है।


रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्किराम ने बताया की पहली बार कोई राष्ट्रपति रामलला के दर्शन-पूजन के लिये अयोध्या आ रहे हैं। यह रामनगरी के लोगों लिये ही नहीं बल्कि करोड़ों रामभक्तों के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि रामलला के लिये जो वस्त्र मुख्यपुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को भेंट किया गया है, उसी वस्त्र में राष्ट्रपति रामलला का दर्शन करेंगे।

Content Writer

Umakant yadav