राम मंदिर की नींव रखने के लिए संतों ने मोदी को भेजा न्यौता, कहा- आप आइए, नहीं लगने देंगे भीड़

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 11:40 AM (IST)

अयोध्याः अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के शिलान्यास समारोह पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसे में संतों की इच्छा है कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहें। जिसके चलते राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है और राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास समारोह में शामिल होने की अपील की है।

बुधवार को नृत्यगोपाल दास ने कहा, 'हमने पीएम मोदी को खत लिखकर अयोध्या आने और राम मंदिर की निर्माण की गतिविधियों का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है। इस कार्यक्रम के दौरान हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भीड़-भाड़ न हो।

इस बारे में संतों का कहना है कि छह जुलाई से सावन माह शुरू हो रहा है। तीन अगस्त को खत्म होगा। सावन महीना पावन है। राम मंदिर इसी माह से बनना शुरू हो जाए तो बहुत अच्छा रहेगा। संतों को उम्मीद है कि, प्रधानमंत्री आमंत्रण को स्वीकार करेंगे और सावन माह में ही अयोध्या आएंगे। संतों का यह भी कहना है कि राम मंदिर का बनना एक ऐतिहासिक घटना है। ऐसे में हम वीडियो कॉफ्रेंसिंग या वर्चुअल तरीके से यह कार्यक्रम नहीं चाहते हैं। 


 

Tamanna Bhardwaj