राम मंदिर के ढांचे की तरह बनेगा अयोध्या स्टेशनः रेलमंत्री मनोज सिन्हा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 05:48 PM (IST)

अयोध्याः रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मंगलवार को अयोध्या में 210 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसा अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, वैसा ही शहर में रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा।

रेलमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के ढांचे जैसा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव भारतीय रेल की ओर से दिया जाएगा। 210 करोड़ में से 80 करोड़ से अयोध्या रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण और सौंद्रीयकरण और 130 करोड़ की माल गोदाम शिफ्टिंग योजना पर काम होना है। ये काम 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन को इतना शानदार और खूबसूरत बनाया जाएगा दुनियाभर से जब लोग यहां आएंगे तो वो गर्व से कहेंगे कि यह राम की जन्मभूमि है। उन्होंने कहा भारत सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है कि अयोध्या में देश के हर कोने से रेलगाड़ी आए।