अयोध्याः कमिश्नर ने राजा बिमलेंद्र मोहन को सौंपा अधिग्रहीत परिसर की भूमि का अधिकार पत्र

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 10:56 AM (IST)

अयोध्याः लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गठन का ऐलान कर दिया है। नवगठित ट्रस्ट में शामिल किए गए अयोध्या की निवर्तमान रियासत के राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र को अधिग्रहीत परिसर के पदेन रिसीवर मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने अधिग्रहीत परिसर की भूमि का अधिकार पत्र सौंपा। मंडलायुक्त के कैंप कार्यालय में अधिकार पत्र सौंपे जाने के दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा भी मौजूद रहे। 7 जनवरी 1993 को रामजन्मभूमि के पास 67.77 एकड़ भूमि अधिग्रहण के साथ अधिग्रहीत परिसर के रिसीवर का पदेन प्रभार मंडलायुक्त के जिम्मे रहा है।

बता दें कि मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बुधवार को अपने आवास पर राम जन्मभूमि ट्रस्ट बनाए जाने के बाद राजा बिमलेंद्र मोहन मिश्र को रिसीवर का चार्ज दिया। गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट में अयोध्या के तीन लोगों को शामिल किया गया है। अयोध्या राज परिवार के मुखिया बिमलेंद्र मोहन  मिश्र, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्रदास, होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ अनिल मिश्र को ट्रस्‍‍‍ट का सदस्य बनाया गया है। अयोध्या विवाद में हिंदू पक्ष के मुख्य वकील रहे 92 वर्षीय के. पारासरन को ट्रस्टी बनाया गया है।

Ajay kumar