Ayodhya Traffic: रामलला के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, महाकुंभ के बाद अब अयोध्या में भी भीषण जाम
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 05:25 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_24_436940788ayodhya.jpg)
Ayodhya Traffic: प्रयागराज महाकुंभ के साथ-साथ अब रामनगरी अयोध्या में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है महाकुंभ से बड़ी संख्या में लगातार श्रद्धालु राम लला के दर्शन और पूजन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद से अयोध्या में भी महाकुंभ जैसे हालात हो गए है। आलम यह है कि सड़कों पर भीषण जाम लगा देखने को मिल रहा है।
शहर में प्रवेश मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार
बता दें कि अयोध्या शहर से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की दस्तक है। जगह-जगह कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। शहर में प्रवेश मार्ग पर भी गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। शहर के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। स्थिति यह है कि कुछ दूर जाने पर ही पुलिस की बैरिकेडिंग है। भीड़ को देखते हुए किसी भी दशा में पुलिस आगे बढ़ने नहीं दे रही है। आस-पास के सटे जिले में भीषण जाम देखने को मिल रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए होल्डिंग एरिया, कतार में लगाकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। यही नहीं राम मंदिर और हनुमानगढी पर कई किलोमीटर लम्बी लाइन लगी है। लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लगा है। बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। जिससे स्थानीय लोगों को काफी मुश्किल का सामना करने पड़ रहा है।