राम लला के दर्शन कर बोले उद्धव ठाकरे-जुमलेबाजी नहीं मंदिर बनाए सरकार

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 01:14 PM (IST)

अयोध्याः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटा आदित्य ठाकरे के साथ अयोध्या दौरे के दूसरे दिन राम लला के दर्शन कर आरती की। यहां पहले से तय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण काे लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव में सब राम नाम जपते हैं फिर आराम करते हैं, लेकिन अब जुमलेबाजी नहीं सरकार मंदिर बनाए। हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो। 
ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इस राम मंदिर मुद्दे का इस्तेमाल ना करें। हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना करें। उन्होंने कहा कि दिन, साल और पीढिय़ां बीती जा रही हैं लेकिन राम लला का मंदिर नहीं बन रहा है। ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यहां मंदिर था, है और रहेगा। ये तो हमारी भी भावना है, ‘‘लेकिन वह मंदिर दिखेगा कब? उसका जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। संसद का केवल एक सत्र बचा है। सरकार अध्यादेश लाए। शिवसेना हिन्दुत्व के लिए हमेशा से साथ दे रही है और आगे भी देगी। चाहे कानून लाइए या अध्यादेश, लेकिन मंदिर अवश्य बनाइए। हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।ठाकरे ने कहा कि हिन्दू आज पूछ रहा है कि मंदिर कब बनेगा। साथ ही शिवसेना प्रमुख ने साफ किया कि वह राजनीति करने के लिए अयोध्या नहीं आए हैं और ना ही उनका कोई छिपा एजेंडा है। उन्होंने कहा,‘‘मैं भाजपा से सवाल यही पूछ रहा हूं कि जब आप चुनाव प्रचार कर रहे थे तो कहते थे कि संविधान के दायरे में हर संभावना तलाश की जाएगी। पिछले चार साल में कितनी संभावना तलाशी गई? कब उस संभावना की तलाश करेंगे?‘‘उन्होंने कहा कि ये सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो शायद ये सरकार भी नहीं बनेगी, लेकिन मंदिर अवश्य बनेगा। मुंबई में उत्तर भारतीयों पर हमले के बारे में पूछे गए सवाल पर ठाकरे ने कहा कि डर की कोई भावना ना थी और ना आगे कभी रहेगी।‘‘आप मुंबई आकर देखो, मेरे साथ यहां कई उत्तर भारतीय आए हैं, वे मुझसे अच्छी मराठी बोलते होंगे।
 

Ruby