कोरोना संकट के बीच हुक्का बार में चल रही थी अय्याशी, पुलिस ने छापा मार 16 को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 07:31 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के दौर में भी लोग संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में लापरवाही की वजह से केस बढ़े तो इसका ठिकरा किसके ऊपर फोड़ा जाए? लापरवाही का ताजा मामला उत्तर प्रदेश लखनऊ की हजरतगंज का है। जहां पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक हुक्काबार पर छापा मारकर मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि छापे के समय सभी नशे में धुत होकर धुएं का छल्ला उड़ा रहे थे और पुलिस की भनक लगते ही हुक्काबार का संचालक फरार हो गया है । पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तंबाकू, हुक्का और मादक पदार्थ आदि बरामद किए। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजभवन के सामने स्थित एम्परर हुक्का बार में भीड़ जुटी है। इस सूचना पर बुधवार देर रात छापेमारी की और कुछ युवक हुक्का पीते मिले। पुलिस ने मौके से फोन, लग्जरी गाड़यिां और नशे का सामान जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान हुसैनगंज निवासी हुक्का बार संचालक सलमान फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इस सिलसिले में विधिक कारर्वाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static