प्रयागराज संग्रहालय में ‘आजाद वीथिका’ बनेगी: राज्यपाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 05:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि प्रयागराज संग्रहालय में आजादी के आंदोलन में शामिल सभी क्रांतिकारियों को समर्पित ‘‘आजाद वीथिका’’ का निर्माण कराया जाएगा।

नाईक ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को यह बात राजधानी लखनऊ के महानगर में शहीद क्रांतिकारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कही।  उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि अगर देश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा दस्तावेज, क्रांतिकारी के नाम वॉरंट या अन्य कोई सबूत उनके पास हों तो उसे वे संग्रहालय को दान करें। राज्यपाल प्रयागराज संग्रहालय के पदेन अध्यक्ष भी हैं।

इस अवसर पर केंद्र सरकार में संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा फोन के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और नई वीथिका बनाने की राज्यपाल की घोषणा को उन्होंने सैद्धांतिक सहमति दी। उन्होंने इसके पहले चरण के लिए ये 10 करोड़ रुपये देने का भरोसा दिया। नाईक ने देश को स्वाधीन कराने के लिए चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। 

Ruby