आजम ने आमिर को लिखा खत, कहा-हमें देश के लोगों द्वारा कहा जा रहा गद्दार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2015 - 08:34 PM (IST)

लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता पर दिए विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने एक पत्र लिखा है। आजम खान ने पत्र के माध्यम से कहा है कि आमिर खान साहब आदाब। देश में आपके दिए गए बयान के बारे में मालूम हुआ है। आगे इसमें उन्होंने लिखा है, ''बंटवारे के समय भारत में रुकने वाले मुसलमानों को कौम का गद्दार कहा गया और अब हिंदुस्तान में रहने वालों से भी यही सुनने को मिल रहा है। आजम ने आमिर से अपील की है कि वे लोगों के विरोध और ऐतराज के बाद भी समाज को सही रास्ता दिखाने का काम जारी रखें।''
 
आजम खान ने अपने लेटर में लिखा है, ''अपने जज्बात जाहिर करने के बाद लोगों ने आमिर खान पर आरोपों की बौछार की है। उसमें उन्होंने मुझे भी जोडऩे की कोशिश की है। इस लेटर के जरिए उन्हें यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान बनाने और उसमें जाने वालों में से रुके हिंदुस्तानी मुसलमानों को मजहब का गद्दार कहा गया। कल उनसे यह सुनने को मिला और आज जिनके साथ रहने के लिए रुके थे उनसे यह सब कुछ सुनने को मिल रहा है, जिसकी गुंजाइश किसी गैर-धार्मिक समाज में भी नहीं हो सकती।''
 
आजम खान ने अपनी बात आमिर तक पहुंचाने के लिए देश की आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों के नाम का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है, ''आजादी की लड़ाई के लिए देश के लोगों ने कुर्बानियां दी। इनमें टीपू सुल्तान, बहादुरशाह जफर, मौलाना मोहम्मद अली जौहर, मौलाना शौकत अली, बी अम्मा, हसरत मोहानी, मौलाना शिबली, अशफाक-उल्ला खां और मौलाना अबुलकलाम आजाद जैसे बेशुमार नाम हैं। आजम ने लिखा है कि इन लोगों ने, जिन्होंने बाबा-ए-कौम ''बापू'' और आजाद हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे लोगों पर भरोसा जताया और हिंदुस्तान में ही रूकने का फैसला किया था।