बुलंदशहर गैंगरेप: विवादित बयान देने पर आजम पर कार्रवाई की मांग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 01:46 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हाईवे पर बीते 29 जुलाई को मां-बेटी से गैंगरेप किया गया था। इस मामले को लेकर उ.प्र. के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने विवादित बयान देते हुए घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया था। वहीं उ.प्र. सरकार ने पीड़ितो को मुआवजा और फ्लैट देने की घोषणा की थी। सरकार ने मुआवजा तो दे दिया लेकिन फ्लैट नहीं दिया है। जिसके खिलाफ पीड़िता के पिता ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। 

क्या है पीड़ितों की मांग 
1. यूपी सरकार ने फ्लैट देने की घोषणा की थी, वह नहीं मि‍ला है। वह दि‍लवाई जाए।
2. पीडि़‍ता के पि‍ता को सरकारी नौकरी दी जाए।
3. पीडि़‍ता की पढ़ाई-लि‍खाई पर होने वाला खर्च सरकार दे। 
4. पीडि़‍ता के बालि‍ग होने के बाद उसे सरकारी नौकरी दी जाए। 
5. आजम खान ने वि‍वादास्‍पद बयान दि‍या था उन पर कार्रवाई की जाए।

हाईकोर्ट ने दिया सीबीआई जांच के आदेश 
इस मामले की सीबीआई जांच के लिए एक एनजीओ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपील की थी। हाईकोर्ट ने एनजीओ की मांग स्वीकारते हुए मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। 

क्या है मामला? 
गौरतलब है कि बुलंदशहर के एनएच-91 पर बीते 29 जुलाई की रात मां और उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ गैंगरेप किया गया। इस वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना सलीम बावरिया और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।