आज़म खान ने CM योगी पर किया पलटवार, कहा-बजरंग अली तोड़ दुश्मन की नली

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 09:07 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंग बली वाले बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने कहा कि अब हम अली और बजरंग एक हैं। आज़म खान ने कहा कि अली और बजरंग में झगड़ा ना कराओ। मैं नया नाम दिए देता हूं, बजरंग अली।

आज़म खान ने कहा कि योगी ने कहा था कि बजरंग बली दलित थे, फिर आपके किसी साथी ने कहा वह ठाकुर थे। एक नेता ने उन्हें जाट बता दिया। फिर किसी ने कहा कि वह भारत के थे ही नहीं बल्कि श्रीलंका के थे लेकिन एक मुसलमान एमएलसी ने कहा कि वह मुसलमान थे। आज़म खान ने कहा कि अब हम अली और बजरंग एक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static