नीला झंडा देखकर भड़के आजम, कहा-बसपा को वोट देने से बेहतर भाजपा को दे दो

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2017 - 05:18 PM (IST)

फैजाबाद: समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान ने मुसलमानों से बीजेपी को वोट देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि बसपा को वोट देने से बेहतर है कि आप लोग भाजपा को ही वोट करें। आजम ने ये बयान फैजाबाद में आयोजित एक जनसभा के दौरान दिया।  

दरअसल आजम खान जैसे ही फैजाबाद की सरजमीं पर उडऩ खटोले से उतरे उन्हें कई जगह बसपा के पोस्टर और बैनर दिखाई दिए। मंच पर पहुंचते ही आजम भड़क गए। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों में अगर थोड़ी भी शर्म रह गई है तो बहुजन समाज पार्टी से अच्छा है भारतीय जनता पार्टी को वोट कर दो। अगर अप लोग भाजपा को वोट करोगे तो हो सकता है वह आपके लिए कुछ बेहतर करे। इतना कहते हुए आजम ने वहां से मंच छोड़ दिया।

दिल्ली के शाही इमाम पर भी साधा निशाना
इससे पहले दिल्ली के शाही इमाम पर टिप्पणी करते हुए आजम खान ने कहा कि इमाम साहब ने बसपा के लिए वोट मांगा है। आजम ने सवाल उठाते हुए लोगों से पूछा कि मालूम है यह कौन इमाम साहब हैं? यह वही हैं जो कुछ दिनों पहले सपा में घमासान के बाद मुलायम सिंह और अखिलेश का समझौता करवाने लखनऊ आए थे। आजम ने इमाम पर तंज कसते हुए कहा कि इमाम बाप बेटे के पास खाली अटैची लेकर आए थे और उन्हें खाली अटैची लेकर ही वापस जाना पड़ा।

प्रधानमंत्री पर हमला- 
-बीजेपी वाले मुझे रोज गाली देते हैं।
-कल हमें ‘कसाब’ तक कह दिया। 
-हमें कसाब कह दिया लेकिन मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि बिना बताए कंधार से पाकिस्तान क्यों चले गए? 
-प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां का पैर छू रहे हैं और उनकी खुद की मां कहीं और पड़ी हैं। 
-सरहदों से पाकिस्तानी हमारे सैनिकों के सिर काट ले गए और आज तक वापस नहीं किया।
-प्रधानमंत्री उन्हें मलिहाबादी आम खिला रहे हैं। क्या कहने हैं बादशाह के। 
-पाकिस्तान में जिस कमरे में मोदी और शरीफ बात कर रहे थे उस कमरे की फोटो अभी तक नहीं जारी की गई। 
-मोदी-शरीफ के अलावा उस कमरे में कौन-कौन था देश जानना चाहता है। 
-आजम ने कहा कि हमारे अलावा किसी ने ये बात बादशाह से नहीं पूछी।