सुप्रीम कोर्ट से आजम को बड़ा झटका, चुनाव प्रचार के लिए नहीं मिली अनुमति

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 03:01 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल कोर्ट ने उनके चुनाव प्रचार की याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने आजम खान को जमानत  अपनी याचिका के साथ संबंधित अदालत का दरवाजा खटखटाने को कहा है। 

बता दें कि आजम खान लगभग दो साल से आजम खान सीतापुर की जिला जेल में बंद है। उनके ऊपर जमीन हड़पने एवं अपने चहेतो को नौकरी में देने जैसे अन्य मामले में मुकदमे दर्ज है।  वहीं उनके वकील का आरोप है कि सरकार मामले को लटका रही है जिसकी वजह से चुनाव प्रचार में आजम  हिस्सा न ले सकें। प्रदेश की अदालतों में जमानत पर रिहाई के लिए तीन अलग-अलग मामलों में अर्जियां लगा रखी हैं।  लेकिन सरकार का अभियोजन विभाग उसमे जानबूझकर लापरवाही बरत रहा है।  खान ने कहा था, ‘सरकार नहीं चाहती कि मैं किसी भी सूरत में चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आऊं।  फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से प्रचार की अनुमति नहीं मिलने से उनके समर्थकों में निराशा हाथ लगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static