निकाय चुनाव में नफरत की हार और मोहब्बत की हुई जीतः आज़म

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 04:13 PM (IST)

रामपुर: यूपी निकाय चुनाव के नतीजे भले ही बीजेपी के पक्ष में रहे हो, लेकिन रामपुर में भाजपा के हाथ निराशा ही लगी है। जिले में बीजेपी की झोली में एक छोटी नगर पंचायत ही आ सकी है। जिसपर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने बीजेपी पर तीखा कटाक्ष करते हुए इसे नफरत की हार और मोहब्बत की जीत बताया है।

प्रदेश में बीजेपी को मिली जीत पर पीएम मोदी द्वारा सीएम योगी को बधाई देने पर आज़म खान ने कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह गोरखनाथ का सभासद भी हार गए हैं। चुनाव के नतीजों के बहाने सीएम योगी द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह कहना कि जो गुजरात में जीत का दावा कर रहे हैं, उनका यूपी में खाता भी नहीं खुला, इस बात पर आज़म कांग्रेस का बचाव करते दिखाई दिए।

बता दें कि रामपुर की 5 नगर पालिकाओं में रामपुर, बिलासपुर, मिलक सीधे तौर पर सपा के खाते में गई और 3 नगर पंचायतों में से एक सपा को एक कांग्रेस को मिली। बीजेपी को मात्र एक नगर पंचायत पर ही संतोष करना पड़ा।