जिन्ना विवाद में कूदे आज़म खान, कहा- मुर्दा तस्वीर के बहाने जिंदा हिंदुस्तान को पहुंचाया जा रहा नुकस

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 09:47 AM (IST)

रामपुरः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरु हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान भी कूद पड़े हैं।

उन्होंने जिन्ना की तस्वीर पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक मुर्दा तस्वीर के बहाने जिंदा हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एक मुर्दा तस्वीर जिस में जान नहीं होती और उसको मरे हुए भी 70 बरस हो गए, उसकी तस्वीर पर पूरे मुल्क की सियासत की धुरी घूम रही है।

वहीं, अलीगढ़ गेस्ट हाउस से एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद की तस्वीर हटा दी गई। इस पर आज़म खान ने कहा अभी मुझे ये मालूम नहीं है। वैसे तो उनकी तस्वीर हटाने की बजाहिर कोई वजह समझ में नहीं आती। हटाने वाले कौन लोग है ये मालूम हो तो उनकी नियत पर कोई सवाल किया जाए। 

Punjab Kesari