Gorakhpur Tragedy: आज़म खान ने उठाई बच्चों की मौत की CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 12:38 PM (IST)

लखनऊ\गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बच्चों की मौत पर रविवार 13 अगस्त को विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने इलाहाबाद में किया। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान ने इस हादसे की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि उस समय जिनकी ड्यूटी थी इसकी जांच होनी चाहिए और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
                
स्वास्थ्य मंत्री के घर पर फेंके अंडे और टमाटर
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के घर पर अंडे और टमाटर फेंके। खबर के मुताबिक सपा के कार्यकर्त्ताओं ने वहां पर कुछ तोड़-फोड़ भी की है। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग की थी। शनिवार को सिद्धार्थनाथ सिंह की इस बात के लिए आलोचना भी हुई थी जब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा था कि अगस्त में इंसेफ्लाइटिस के कहर की वजह से बच्चों की मौतें होती है।