सीतापुर जेल में रहकर आजम खान ने भरा नामांकन पत्र, रामपुर सदर सीट से लड़ेंगे चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 06:30 PM (IST)

लखनऊ: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान  यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। जेल में रहकर उन्होंने नामांकन की सभी  प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया है।  उनके प्रस्ताव करे एजेंट असीम रजा इस बात की जानकारी दी है।  उन्होंने बताया कि प्रस्तावक के तौर पर मैंने मोहम्मद आजम खान का नामांकन पत्र दायर किया है।  उन्होंने कहा कि वो सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। असीम रजा ने बताया कि  उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 

बता दें कि आजम खान लगभग 23 महीने से जेल में बंद है। उन्हें कई मामले में जमानत मिल चुकी है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को टिकट विधान सभा चुनाव में मैदान में उतारा है। वहीं आजम खान ने विधान सभा में चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी। हालांकि कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए इजाजत नहीं दी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। रामपुर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग की जाएगी। इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 
 

Content Writer

Ramkesh