राहत के बाद आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, बेटे के फर्जी प्रमाण पत्र मामले में याचिका खारिज

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 05:30 PM (IST)

रामपुरः जौहर यूनिवर्सिटी मामले में राहत के बाद सपा के दिग्गज नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। बेटे अब्दुल्लाह आज़म के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने मांग खारिज कर दी है। बता दें कि अब्दुल्लाह आज़म के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज़म खान ने सुप्रीम कोर्ट में एफआईआर रद्द करने की याचिका दायर की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट मोनिंदर सिंह पेश हुए। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्लाह आज़म का 2017 विधानसभा चुनाव रद्द कर दिया है। वहीं इस मामले में आज़म खान की अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से मिली थी बड़ी राहत 
इससे पहले आजम खान को ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी की सील की गई बिल्डिंग्स और लगाई गई तार बाड़ हटा लेने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को आजम खान के लिए बड़ी राहत माना जा रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static