आजम खान तीर्थ यात्रा से नहीं आए हैं... जेल से बाहर आए हैं ये एक न्यायिक प्रक्रिया है- आजम के बेल पर बोले- भाजपा मंत्री नितिन अग्रवाल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:38 PM (IST)

गोंडा ( ओम चन्द शर्मा): उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल मंगलवार को गोंडा पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर जीएसटी दरों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भाजपा सरकार की नीतियों पर चर्चा की। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में नितिन अग्रवाल ने आज़म खान से जुड़े सवालों पर कहा कि “आज़म खान कोई तीर्थयात्रा से नहीं आए हैं, वह न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल गए थे और अब बेल पर बाहर आए हैं। जब वे जेल में थे, तो आरोपी थे और अदालत ने उन्हें सजा सुनाई थी। अब किसी का उनसे मिलना या न मिलना व्यक्तिगत मामला है।”
अखिलेश का आजम से मिलना पार्टी का आंतरिक मामला
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आज़म खान से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव उनकी पार्टी के नेता हैं, अगर वे मिलते हैं तो यह उनका आंतरिक मामला है। इस पर इतना राजनीतिक वजन देना ठीक नहीं है। भाजपा में आज़म खान के शामिल होने की अटकलों पर मंत्री ने कहा, “हमारी पार्टी में कौन आएगा या जाएगा, यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करता है। कोई भी व्यक्ति इस पर बयान देता है तो उसका कोई मतलब नहीं है।”
बिहार में लालू के ‘जंगलराज’ को खत्म करने का श्रेय भाजपा को
बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और लालू प्रसाद यादव के ‘जंगलराज’ को खत्म करने का श्रेय भाजपा और उसके सहयोगियों को जाता है। उन्होंने कहा, “हम उसी काम को आधार बनाकर जनता के बीच जा रहे हैं और एनडीए को दोबारा जीताने का काम करेंगे।”
पवन सिंह विवाद ये उनका परिवारिक ममाला
पवन सिंह विवाद पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह “पूरी तरह व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला” है। उन्होंने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि “महिलाओं के सम्मान की बात RJD के मुंह से अच्छी नहीं लगती।”