Azam Khan Health Update: आजम खान की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा- अगले 72 घंटे बेहद अहम

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 05:22 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती है। उनकी स्वास्थ्य पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है। आजम खान में आज ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है।

उन्होंने कहा कि वो भोजन ले रहे हैं। हालत स्थिर है। 72 घंटे अहम हैं। मेदांता की पूरी टीम उनका ध्यान रख रही है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आज़म के लिए डॉ राकेश कपूर ने बताया कि उनकी तबीयत काफी बेहतर है।

बता दें कि मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। मेदांता अस्पताल के निदेशक ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj