Rampur News: आजम खान की फिर बढ़ी मुसीबतें, 19 साल पुराने रंगदारी मामले की दोबारा होगी जांच

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 03:03 PM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ एक 19 साल पुरानी कार्रवाई की फिर से जांच की जाएगी। 2006 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान, आजम खान के कहने पर प्रशासन ने सैंजनी नानकार गांव में एक पापड़ फैक्ट्री, सेलर और आटा चक्की पर बुलडोजर चलाया था। आरोप है कि ये कार्रवाई 5 लाख रुपए का चंदा न देने पर की गई थी।

आजम खान का मुसीबतों से नहीं छूट रहा पीछा
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पीड़ित अफसर खान, जुल्फिकार खान और अनवर खान ने रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, लेकिन अब एमपी-एमएलए कोर्ट ने फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और दोबारा जांच के आदेश दिए हैं।

जानिए, कब का है यह मामला?
बताया जा रहा है कि 2006 में जब यह घटना हुई, तब आजम खान यूपी सरकार में नगर विकास मंत्री थे। आरोप है कि 19 जुलाई, 2006 को प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके निर्देश पर गांव में पापड़ फैक्ट्री, सेलर और आटा चक्की को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद इस घटना की शिकायत 2007 में बसपा सरकार के दौरान अफसर खान, जुल्फिकार खान और अनवर खान ने एसपी से की थी।

अब मामले में दोबारा जांच के दिए गए आदेश
मामले की जांच शुरू होने पर पुलिस ने रंगदारी मांगने, धमकाने और तोड़फोड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन जांच के बाद पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इस पर अदालत ने फाइनल रिपोर्ट पर सवाल उठाए और पीड़ित जुल्फिकार खान ने वकील के माध्यम से पुलिस की जांच पर आपत्ति दर्ज करवाई। अब मामले में दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static