इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज़म खान की जमानत पर सुनवाई आज, जेल से हो सकती है रिहाई

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 11:17 AM (IST)

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की शत्रु संपत्ति मामले में जमानत पर सुनवाई गुरुवार को होगी। जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच में दोपहर बाद 3.30 बजे सुनवाई होगी। आजम खान पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर गलत तरीके से कब्जे का आरोप लगा है। अगर इस मामले में आज उन्हें जमानत मिलती है तो वे जेल से रिहा हो जाएंगे। इस प्रार्थना पत्र पर बुधवार को सुनवाई नियत थी लेकिन ईद के कारण दो मई को भी अवकाश होने पर चीफ जस्टिस के आदेश से बुधवार को दो मई के मामलों में सुनवाई हुई।

आजम खान के खिलाफ अब तक कुल 72 मामले दर्ज हुए हैं, इनमें से 71 मामलों में उन्‍हें जमानत मिल चुकी है। अब सिर्फ एक मामला बचा है, जिसमें उन्हें जमानत मिलनी बाकी है, जिसके लिए आजम खान के वकील पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं। बता दें कि आजम खान पिछले दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj