कंट्रोल में आजम खान की तबीयत, क्रिटिकल केयर व नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में चल रहा इलाज

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 08:05 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर के सांसद 72 वर्ष के आजम खान की तबीयत अब कंट्रोल में है। 9 मई 2021 को आज़म खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान को  कोरोना संक्रमण के कारण  मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती किया था।

बता दें कि फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया था, उनका संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है। आज रविवार से उनकी किडनी में इन्फेक्शन के वजह से उनके किडनी और अन्य पैरामीटर निर्धारित वैल्यू से उच्च पाए गए।  वार्ड में उनको  क्रिटिकल केयर  एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है । उनकी तबियत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है । वहीँ मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर है और वह कोविड नेगेटिव हो गए हैं उन्हें भी  डॉक्टरों की निगरानी में वार्ड में रखा गया है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi