कोर्ट में हाजिर होने के बाद छलका आजम खान का दर्द, बोले- सारे मुकदमें हम पर ही होंगे क्या?

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 02:12 PM (IST)

रामपुर: कोर्ट में हाजिर होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां का छलक पड़ा। आजम खां ने कहा कि भाजपा के राज में केवल विपक्ष के लोगों पर ही मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। कुछ मुकदमे सरकारी पक्ष के उन लोगों पर भी दर्ज होने चाहिए, जो कानून तोड़ रहे हैं। हमारे परिवार के खिलाफ तो बड़े पैमाने पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। हमारे समर्थकों पर भी मुकदमे लिखे गए हैं। 

दरअसल, आजम खां के खिलाफ मंगलवार को किसी मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई के लिए आजम खां समेत अन्य आरोपित कोर्ट में पेश हुए थे, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश थे। इस पर आरोपित कोर्ट में हाजिरी लगाकर चले गए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख नियत कर दी है। आजम खां के खिलाफ एक दिन में 14 मुकदमे सुनवाई के लिए लगे थे।

इनमें पांच शहर कोतवाली में दर्ज यतीमखाना प्रकरण के थे। इन मुकदमों में आरोप है कि आजम खां ने यतीमखाना बस्ती के लोगों के घरों को तुड़वा दिया था। इस दौरान सपाइयों और पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट और लूटपाट की थी। बकरी और भैंस चोरी जैसे आरोप भी लगाए गए थे। इतना ही नहीं और भी मुकदमें शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static