कोर्ट में हाजिर होने के बाद छलका आजम खान का दर्द, बोले- सारे मुकदमें हम पर ही होंगे क्या?
punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 02:12 PM (IST)

रामपुर: कोर्ट में हाजिर होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां का छलक पड़ा। आजम खां ने कहा कि भाजपा के राज में केवल विपक्ष के लोगों पर ही मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। कुछ मुकदमे सरकारी पक्ष के उन लोगों पर भी दर्ज होने चाहिए, जो कानून तोड़ रहे हैं। हमारे परिवार के खिलाफ तो बड़े पैमाने पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। हमारे समर्थकों पर भी मुकदमे लिखे गए हैं।
दरअसल, आजम खां के खिलाफ मंगलवार को किसी मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई के लिए आजम खां समेत अन्य आरोपित कोर्ट में पेश हुए थे, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश थे। इस पर आरोपित कोर्ट में हाजिरी लगाकर चले गए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख नियत कर दी है। आजम खां के खिलाफ एक दिन में 14 मुकदमे सुनवाई के लिए लगे थे।
इनमें पांच शहर कोतवाली में दर्ज यतीमखाना प्रकरण के थे। इन मुकदमों में आरोप है कि आजम खां ने यतीमखाना बस्ती के लोगों के घरों को तुड़वा दिया था। इस दौरान सपाइयों और पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट और लूटपाट की थी। बकरी और भैंस चोरी जैसे आरोप भी लगाए गए थे। इतना ही नहीं और भी मुकदमें शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया

Recommended News

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्र को संबोधित करेंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाले वैश्विक नेताओं का आभार व्यक्त किया

सीसीआई ने अडाणी समूह को एसीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दी

कोविड-19 : गुजरात में 599, जम्मू-कश्मीर में 563, पुडुचेरी में 77 और नगालैंड में चार मामले मिले