आजम खान की पत्नी-बेटे के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त, अपर पुलिस अधीक्षक ने DM को भेजी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 07:42 PM (IST)

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार की  मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले  रही है। दरअसल, तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान के नाम से शस्त्र लाइसेंस को पुलिस ने खारिज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक तंजीम फातिमा के नाम लाइसेंसी राइफल थी वहीं उनके बेटे नाम से रिवाल्वर था। लेकिन मां और बेटे के विरुद्ध आपराधिक मुकदमे पंजीकृत होने की वजह से उनका लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया इस मामले में डीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है। 



बता दें कि 2017 से ही योगी लगातार उनकी कुंडली खंगाल कर एक-एक मामले को उजागर कर रही है। उनके परिवार के विरुद्ध 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।  वहीं अब प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनने जा रही है। एक बार बार फिर से उनकी  मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। आजम खान अभी भी सीतापुर जेल में बंद है।

Content Writer

Ramkesh