Azam khan की Y श्रेणी की सुरक्षा बहाल, गार्ड और गनर किए गए तैनात

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 04:18 PM (IST)

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता आजम खान (Azam Khan's ) 23 महीने बाद जब से जेल से बाहर आए हैं। उनसे मिलने वाले लोगों की लाइने लगी है। इसी बीच उनको फिर से सुरक्षा दे दिया गया है अब वह Y कैटेगरी के सुरक्षा के साथ फिर चलेंगे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उनके आवास पर गार्ड और गनर तैनात कर दिए गए हैं, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

आपको बता दें कि शनिवार को ही वाई श्रेणी की सुरक्षा बहाल कर दी गई थी और उनकी सुरक्षा में गार्ड और गनर तैनात कर दिए गए थे। इससे पहले कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी 

‘आजम खान पर इमरजेंसी से ज्यादा अत्याचार’, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- सरकार बदलने पर भुगतने होंगे परिणाम

23 माह में सीतापुर जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंचे आजम खान से मिलने के लिए नेताओं का आना-जाना चल रहा है समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मिलने आना चाहते हैं, लेकिन उनको आजम खान की ओर से हरी झंडी नहीं मिल रही। वहीं सपा को निशाने पर लेने वाले मौर्य समाज के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आजम खान से मिलने उनके घर पहुंचे तो उनकी जमकर आओ भगत हुई...पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static