आज़म खान की बढ़ी मुश्किलें, चलेंगे 4 मामलों में मुकदमे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 09:36 AM (IST)

इलाहाबादः सपा के कद्दावर नेता आज़म खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए चकरोड और ग्राम समाज की जमीन लेने के मामले में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश ने आज़म खान के खिलाफ 4 मुकदमे चलाने को मंजूरी दे दी है। मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी।

गौरतलब है कि रामपुर के सामाजिक कार्यकर्त्ता आकाश सक्सेना ने पिछले साल सीएम योगी से शिकायत कर आरोप लगाया था कि आज़म खान ने रामपुर में दलितों की जमीन पर कब्जा कर उसे अपनी जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है। वह उन जमीनों का इस्तेमाल यूनिवर्सिटी के लिए कर रहे हैं। सीएम योगी के दखल पर रामपुर के डीएम ने बोर्ड आफ रेवेन्यू में आज़म के खिलाफ 10 मुकदमा चलाए जाने की सिफारिश की थी। बोर्ड आफ रेवेन्यू ने इस बारे में आज़म खान को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था। आज़म के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद रेवेन्यू बोर्ड ने अब 4 मुकदमों की सुनवाई की मंजूरी दे दी है। 

Punjab Kesari