7 मार्च तक सपरिवार सीतापुर जेल में रहेंगे आजम खान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 04:57 PM (IST)

रामपुरः फर्जीवाड़ा मामले में सपरिवार जेल में बंद सपा नेता व उत्तर प्रदेश रामपुर के सांसद आजम खान 7 मार्च तक सीतापुर जेल में ही रहेंगे। आजम के साथ उनकी पत्नी तंजीन व बेटा अब्दुल्ला भी रहेंगे। रामपुर की एडीजे-6 की कोर्ट में सुनवाई हुई।

बता दें कि फर्जी पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर की एडीजे-6 की कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान रामपुर पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की कि वह आजम खान को रिमांड पर लेना चाहती है। इस पर कोर्ट ने 7 मार्च को सुनवाई का समय दिया है। तब तक आजम खान और उनका परिवार सीतापुर जेल में ही रहेगा।

आजम खान के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया कि पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज बहस हो गई है। आज पुलिस ने रिमांड की एप्लीकेशन दाखिल की है। इस मामले में 7 मार्च को सुनवाई होगी। तब तक आजम और उनका परिवार सीतापुर जेल में ही रहेगा। खलीउल्लाह ने कहा कि हो सकता है कोर्ट बीच में वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी दूसरे मामलों की सुनवाई करे।

Ajay kumar