NTPC हादसे में मुआवजे की रकम को लेकर आजम ने उठाए योगी सरकार पर सवाल

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 02:16 PM (IST)

रामपुर/रायबरेलीः रायबरेली के ऊंचाहार एनटीपीसी हादसे के बाद से प्रदेश की सिसासत गर्माई हुई है। सभी विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। इसी कड़ी में सपा नेता आजम खान ने योगी सरकार पर धावा बोला है। इसके साथ ही हादसे के बाद मुआवजे की रकम को लेकर भी आजम खान ने सवाल खड़े किए है।

आजम ने कहा कि चूंकि बड़ा हादसा हुआ है, इसलिए मानवीय आधार पर जो मदद की गई है, वह बहुत कम है। ज़्यादा होनी चाहिए। रायबरेली में बीजेपी का राजनीतिक दखल नहीं के बराबर है, इसलिए शायद उन्होंने राजनीतिक सोच से मुआवजे की घोषणाकी हो।

आजम ने ये भी कहा कि पहले तो बॉयलर फटने की ही जांच होनी चाहिए कि बॉयलर में ऐसी क्या कमी थी। ये ऐसी चीज़ें होती है जो लाइफ लांग होती है, जो जिंदिगी भर चलती है ये फटती नहीं है। अगर ये पुरानी होती है तो इसकी लाइफ होती है कि इतने दिन बाद बॉयलर चेंज कर दिया जाएगा। एेसे में अगर बॉयलर चेंज नही हुआ है तो उस अधिकारी को क्या सज़ा मिले, जिसकी वजह से ये इतना बड़ा हादसा हुआ।