आजम की जमानत याचिका पर 6 जून को होगी रामपुर कोर्ट में सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 08:28 PM (IST)

रामपुर: सपा सांसद आजम खान धोखाधड़ी, समेत कई मामलों में इन दिनों सीतापुर जेल में है। उनके साथ उनकी शहर विधायक पत्नी डॉक्टर तंजीम फातमा, तथा बेटे अब्दुल्लाह आजम खान, भी इन दिनों जेल में हैं। 26 फरवरी को इन तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद से तीनों रिहाई के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं लॉकडाउन के दौरान कोर्ट बंद रही। जिसकी वजह से उनकी रिहाई की उम्मीद को झटका लगा है अब अदालत ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। इसके बाद एक बार फिर सपा सांसद ने रिहाई के लिए जमानत याचिका कोर्ट में लगाई है। यतीमखाना मामले में जमानत याचिका मंजूर हो गई है। सपा सांसद आजम खान को उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने शत्रु संपत्ति को कब्जाने के मामले में अपनी जमानत याचिका दायर की है जिस पर कल यानि 6 जून को सुनवाई होनी है।

3 जून को थी जमानत याचिका पर सुनवाई
शत्रु संपत्ति मामले में सपा सांसद आजम खान और पत्नी तंजीम फातिमा एवं बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की जमानत याचिका पर सुनवाई। 3 जून बुधवार को होनी थी लेकिन आजम खान के अधिवक्ताओं ने समय मांगा जिसके बाद इस मामले में सुनवाई 6 जून के लिए निर्धारित कर दी गई थी।  इसके अलावा यतीमखाना के एक मामले में भी सुनवाई हो नहीं हो सकी थी सहायक शासकीय अधिवक्ता अमित सक्सेना ने बताया कि आजम खान पत्नी डॉ तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की अगली सुनवाई 6 जून को होनी है।

 

Edited By

Umakant yadav