80 मुकदमों में बोल रहा आजम का नाम, अब पुलिस ने घर पर चस्पा किया वारंट

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 03:08 PM (IST)

रामपुरः सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, आजम खां पर अब तक 80 मुकदमे दर्ज हैं। जिसके चलते आजम खां के घर पर रामपुर पुलिस ने वारंट चस्पा दिया है।
Image result for आजम खां
बता दें कि एसीजीएम फर्स्ट रामपुर के न्यायालय से 2010 में थाना स्वार में धारा 171 जी के अंतर्गत दर्ज हुए मामले में अदालत ने आजम खां के नाम वारंट जारी किया है, जिसमें 11 सितंबर 2019 को अदालत में उपस्थित होने की तारीख तय की गई है। पुलिस ने इसी वारंट को आजम खां के घर पर चस्पा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static