आजम के बेटे अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- हमें अली और बजरंगबली चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 10:18 AM (IST)

रामपुर: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रामपुर संसदीय सीट से सपा उम्मीदवार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को ‘अनारकली' कहकर एक और विवाद छेड़ दिया है। अब्दुल्ला आजम खान ने रविवार को एक चुनावी सभा में मंच पर कहा कि हमें अली भी चाहिए और बजरंगबली भी, लेकिन हमें अनारकली नहीं चाहिए।

अब्दुल्ला ने कहा कि होली-दिवाली और ईद के नाम पर लड़ाने वाले आपके एक साहब ने अली और बजरंगबली का झगड़ा लगा दिया। मैं कहना चाहता हूं आपसे अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे है। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि रामपुर के स्थानीय अधिकारी बीजेपी उम्मीदवार की मदद करने के लिए अपनी शक्ति का खुलेआम दुरुपयोग कर रहे हैं। कई सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को मामलों में फंसाया गया है ताकि अल्पसंख्यक वोट प्रभावित हों।

गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने उन पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने की रोक लगा थी।

Deepika Rajput