मुकदमों से परेशान हुए आजम, बोले- मुझे पुलिस मुठभेड़ में मरवा क्यों नहीं देते?

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 01:00 PM (IST)

लखनऊः सपा के कद्दावर नेता आजम खान के भूमाफिया घोषित होने बाद से उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनपर ढेरों मुकदमें दर्ज हुए हैं, जिसके बाद ईडी ने भी आजम खान पर शिकंजा कसते हुए उनपर दर्ज मामलों का ब्यौरा मांगा है। आजम खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों के संबधित एक ट्वीट किया है।

आजम ने लिखा है कि 'सैकड़ों फर्जी आरोप मुझ पर लगा दिए। इतने आरोप तो 'ददुआ' और 'वीरप्पन' पर भी नहीं थे। मुझे पुलिस मुठभेड़ में क्यों नहीं मरवा देते?'
 


उल्लेखनीय है कि रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान को भू-माफिया घोषित करने के बाद अब उनके मौलाना अली जौहर ट्रस्ट की दो बिल्डिंग की लीज रद्द करने की संस्तुति की है। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। इसके अलावा आजम के खिलाफ जमीन अतिक्रमण मामले में 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

 

Tamanna Bhardwaj