आजमगढ़ पटाखा गोदाम अग्निकांड मामले में कोतवाल समेत 3 निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:03 AM (IST)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गत 17 मार्च को पटाखा दुकान एवं गोदाम में हुए अग्निकांड को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल समेत 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन की जांच में पाया कि पटाखा गोदाम की बगैर जांच और निरीक्षण के एनओसी जारी कर रिपोर्ट लगा दी गई थी। इस मामले में इनके अलावा वर्ष 2017 के तत्कालीन शहर कोतवाल एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी दोषी है, जो वर्तमान में यहां तैनात नहीं है।

उल्लेखनीय है कि, रविवार शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी स्थित एक मकान की खिड़की में वेल्डिंग की जा रही थी। इस दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से बगल में पटाखे के गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते धमाके शुरू हो गए। आग इतनी तेजी से फैली की पूरे घर को ही अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी।

Deepika Rajput