'कांग्रेस का चुनाव जीतना मुश्किल, मायावती को घोषित किया जाए PM का दावेदार'

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 12:10 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का जीतना मुश्किल है, ऐसे में वो गठबंधन की ओर जोर दें। लोकसभा चुनाव मायावती की अगुवाई में लड़ा जाना चाहिए।

राहुल गांधी एक काबिल नेताः कुरैशी
कुरैशी ने कहा कि राहुल गांधी एक काबिल नेता हैं और उनकी काबिलियत पर मुझे पूरा भरोसा है। उन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए लेकिन गठबंधन की राजनीति को देखते हुए अगर मायावती को प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनाया जाए तो बेहतर होगा।

बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि बीजेपी से देश को खतरा है। उनकी वजह से मुल्क की एकता, अखंडता टूट रही है और कानून व्यवस्था चरमरा रही है। कुरैशी ने कहा कि मैं दिल्ली से लखनऊ तक विभिन्न शहरों का दौरा करता हुआ आया हूं और जिस तरीके से देश और प्रदेश की मौजूदा सरकार में भीड़ द्वारा लोगों की हत्याएं की जा रही हैं, उससे जनता में डर का माहौल पैदा हो चुका है। 

दरअसल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के गवर्नर पद पर रह चुके अजीज कुरैशी ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने यह सब बातें कहीं।  

Deepika Rajput