BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 08:43 PM (IST)

गाजियाबाद: कोरोना वायरस ने और शहर के साथ-साथ गांव के लोगों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । जिसके चलते गाजियाबाद के कई गांव ऐसे हैं। जहां पर बड़ी संख्या में संक्रमित लोग पाए गए हैं । हालांकि गांव के लोगों को सुविधा दिए जाने के उद्देश्य से प्रशासन कई तरह की योजनाओं पर कार्य कर रहा है। जिसके चलते आज गाजियाबाद के लोनी इलाके में स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाकर तैयार किया है। जिसका शुभारंभ लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विधिवत फीता काटकर किया। इस दौरान लोनी की एसडीएम शुभांगी शुक्ला एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

लोनी के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसकी शुरुआत आज भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फीता काटकर कर दी है ।इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया कि यहां पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है और 50 बिस्तर लगाए गए हैं। जिन लोगों की तबीयत खराब होती है या कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं। तो वह अपने परिवार वालों से दूरी बनाकर यहां आकर भर्ती हो सकते हैं ।भर्ती होने वाले सभी लोगों को उपचार के साथ -साथ खाने-पीने और गर्म पानी की व्यवस्था की गई है ।इसके अलावा जिन लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी। उनके लिए ऑक्सीजन और कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने बताया कि जिन मरीजों की हालत में सुधार नहीं होगा और उसकी हालत बिगड़ती है। तो दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा ।इसके अलावा देहात में भी घर-घर जाकर अब जांच किए जाने की योजना बनाई गई है और साथ ही लोगों को कोविड-19 से बचाव के तमाम उपाय भी बताए जा रहे हैं। 

Content Writer

Ramkesh