बाबा जी सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें असली वाला दंगेश दिखाई देगा: अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 03:34 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा में छठवें के चरण के चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक पार्टी अपने चुनावी प्रचार में एक दूसरे पर जुबानी हमला बोले रही है। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बलरामपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि बाबा जी जहां पर जाते है मुझे दंगेश कहते है। अगर वो सही दंगेश देखना चाहते हैं तो सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें उन्हें असली वाला दंगेश दिखाई देगा।  उन्होंने कहा बाबा जी लखनऊ से गोरखपुर जाने का टिकट बुक करा लिए है। बाबा मुख्यमंत्री को मोबाइल चलाना नहीं जानते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सिर्फ भाजपा ने धोखा देने का काम किया है। युवाओं को बाबा जी ने लेफ्ट, टैबलेट देने का वादा किया था लेकिन नहीं दिया गया। भाजपा का जितना बड़ा नेता है उतना बड़ा झूठ बोलता है। अब जतना उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।

उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही 300 यूनिट घरेलू बिजली और किसानों सिंचाई को फ्री दी जाएगी। उन्होंने कहा हम गठबंध के लोग जातिवार जनगणना करवाना चाहते है  क्योंकि ये कागजों पर फर्जी पिछड़े हैं। असली पिछड़े नहीं हैं। अखिलेश ने कहा बाबा बाबा मुख्यमंत्री ने हमें दंगेश कहा है। अगर वो सही दंगेश देखना चाहते हैं तो सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें उन्हें असली वाला दंगेश दिखाई देगा। भाजपा ने सपा के लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाकर फंसाने का काम किया । इस अन्याय और अत्याचार के लिए सिर्फ बाबा मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार हैं। इसे पहले किसी पार्टी की सरकार में फर्जी मुकदमे कार्यकर्ताओं को नहीं फंसाया गया।
 

Content Writer

Ramkesh