झांसी में अतिक्रमण के खिलाफ जमकर चल रहा है ‘बाबा का बुलडोज़र’

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 06:17 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में सरकारी ज़मीन पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे के खिलाफ प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जबरदस्त कार्रवाई की जा रही हैं।             

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस संबंध में प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में झांसी तहसील के मौजा कोछाभांवर में सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिये। इसी क्रम में राजस्व और नगर निगम की टीम ने बुधवार को कोछाभांवर के भूमि संख्या 360 रकवा 0.235 हेक्टेयर एवं भूमि संख्या 823 रकवा 0.326 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कराया।       

यह जमीन राजस्व दस्तावेजों में खलिहान के खाते में दर्ज है। इस सम्पत्ति का मूल्यांकन मु0 22075000 होता है। अतिक्रमण हटाने के समय मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार सदर,झांसी एवं नगर निगम झांसी के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static