मतदान करके दे संविधान के जनक बाबा साहब को श्रद्धाजंलि : नाईक

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 12:18 PM (IST)

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने रविवार को कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि संविधान द्वारा मतदान का जो अधिकार मिला है उसे दायित्व समझकर मतदान जरूर करें।

आंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नाईक ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन कठिन संघर्षों और उपलब्धियों की गाथा है। वे महान मानवीय गुणों से युक्त एक असाधारण व्यक्ति थे। हमारे संविधान की रूपरेखा तैयार करने के लिये उन्हें भारतीय संविधान के शिल्पी के रूप में सदैव स्मरण किया जाता रहेगा।

देश को स्वतंत्र कराने एवं स्वतंत्रता के बाद संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये डॉ आंबेडकर का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर ने न केवल देश को संविधान रूपी शक्ति प्रदान की, बल्कि सामाजिक न्याय की दृष्टि भी दी। बाबासाहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि संविधान द्वारा मतदान का जो अधिकार मिला है उसे दायित्व समझकर मतदान अवश्य करें।


 

Tamanna Bhardwaj