बाबर की औलाद वाले बयान पर बोले योगी, भजन गाने के लिए नहीं होता चुनावी मंच

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2019 - 01:40 PM (IST)

लखनऊ: अपने भाषण में बाबर की औलाद शब्द का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग द्वारा चुनावी गतिविधियों में हिस्सा लेने पर 72 घंटे का बैन लगने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव मंच विरोधियों पर निशाना साधने के लिए ही होता है, ना कि भजन गाने के लिए।

योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में कहा कि जब वह मायावती के साथ बैठते हैं तो उन्हें एक छोटी कुर्सी पर बैठाया जाता है, जबकि मायावती खुद एक बड़ी-सी कुर्सी पर बैठती हैं। वहीं अखिलेश यादव जब मायावती से मिलने जाते हैं तो उन्हें अपने जूते कमरे से बाहर उतारने को कहा जाता है। योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी वाड्रा के सपा के साथ मंच सांझा करने पर कहा कि ये दिखाने के लिए अलग-अलग हैं, वैसे एक हैं।

Anil Kapoor