अगर राम मंदिर पर अध्यादेश लाई केंद्र सरकार तो जाएंगे SC: बाबरी एक्शन कमेटी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 11:01 AM (IST)

लखनऊः 4 जनवरी को अयोध्या विवाद में सुनवाई शुरू होने से पहले एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ ली है। दरअसल, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने साफ किया है कि अगर केंद्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर पर अध्यादेश लाती है तो कमेटी इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा कि इस मुद्दे पर लगातार भड़काऊ बयानबाजी हो रही है। इसका जवाब कमेटी की तरफ से नहीं दिया जाएगा। साथ ही हम किसी तरह की अराजक या टकराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए जरूरी कदम भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मसले पर कमेटी को जो भी जवाब देना होगा, वह सुप्रीम कोर्ट के सामने देगी।

उन्होंने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ये कोई विशेष नहीं बल्कि रूटीन बैठक थी। बैठक में मुसलमानों से इस मसले पर शांति बनाए रखने की अपील की गई।

Deepika Rajput