बाबरी विध्वंस मामलाः CBI काेर्ट से बाेले वेदांती-मैंने सिर्फ मंदिर के खंडहर को गिराया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 04:30 PM (IST)

लखनऊ: अयोध्या में बहुचर्चित बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी राम विलास वेदांती मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे। कोर्ट में चल रही सुनवाई के पांचवे दिन वेदांती ने अपना बयान दर्ज कराया।

राम विलास वेदांती ने कोर्ट को बताया कि मंदिर के खंडहर को मैंने गिराया है, वहां केवल मंदिर था जहां रामलला विराजमान थे। उन्होंने कहा कि वहां कोई मस्जिद नहीं था। इसलिए हमने खंडहर को तोड़वाकर नया मंदिर बनवाने का संकल्प लिया था।

क्या है मामला?
6 दिसंबर, 1992 को ढांचा ढहाने के मामले में कुल 49 एफआईआर दर्ज हुई थी। एक एफआईआर फैजाबाद के थाना रामजन्म भूमि में एसओ प्रियवंदा नाथ शुक्ला जबकि दूसरी एसआई गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराई थी। शेष 47 एफआईआर अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग पत्रकारों व फोटोग्राफरों ने भी दर्ज कराई थी। पांच अक्टूबर, 1993 को सीबीआई ने जांच के बाद इस मामले में कुल 49 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। इनमें 17 की मौत हो चुकी है। 

Edited By

Umakant yadav