बदहाल शिक्षा व्यवस्थाः प्राथमिक विद्यालय में मलबा ढोते नजर आए छात्र

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 10:37 AM (IST)

रायबरेलीः ‘खेलोगे कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब’ वाक्य बचपन में किसने नहीं सुना होगा। इसीलिए सभी स्कूल जाते हैं कि उन्हें आगे बढ़ना है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा को लेकर लाख दावे करती रहे मगर जमीनी हकीकत बदलने में न जाने कितना समय लगने वाला है। ताजा मामला रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां छोटे-छोटे छात्र स्कूल में पढ़ने के बजाय मलबे की सफाई करते कैमरे में कैद हुए।

बता दें कि रोहनिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सरेनी में एक पुराने भवन को गिराया गया था। वहां के जिम्मेदार अध्यापक ने मलबा ठिकाने लगाने के लिए स्कूली बच्चों से मजदूरी करवाई। विद्यालय का गेट बंद करके छात्रों से मलबा हटवाने का वीडियो सामने आने के बाद बीएसए पी एन सिंह ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दी है जिसकी रिपोर्ट तीन दिन के भीतर देने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट मिलने पर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एक तरफ प्राथमिक शिक्षा विभाग को बेहतर बनाने के इरादे से विभाग में लगातार प्रयोग चल रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ अधिकतर प्राथमिक विद्यालयों के हालत सुधरने के बजाय बदहाल होते जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static