BJP कैंडिडेट के बिगड़ बोल, कहा- जिन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी वे जहर खा लें, अखिलेश होते तो...

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 01:31 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: यूपी विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुज़फ्फरनगर सदर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल देव अग्रवाल ने बयान दिया है कि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी वह जहर खा लें। बता दें कि कपिल देव अग्रवाल योगी सरकार में मंत्री हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई है। जिसे वैक्सीन नहीं लगवानी तो वो जहर खा लें। इतना ही नहीं, वह यह भी कहते हैं कि अगर अखिलेश यादव होते मुख्यमंत्री या कोई और होता तो क्या लग जाती वैक्सीन? प्रदेश में दंगे हो जाते, कत्लेआम हो जाते, पहले मैं लगवाऊंगा, पहले मैं होता। डेढ़ सौ करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गयी, ना देश में दंगा हुआ ना कुछ।

दरअसल, मुजफ्फरनगर सीट से भाजपा ने कपिल देव अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनका ये वायरल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static