बदायूं: विवाहिता की गला दबाकर हत्या- पति, सास और देवर पर हत्या का आरोप

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 06:01 PM (IST)

बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा में शादी के डेढ़ वर्ष बाद ही दहेज के लिए विवाहिता की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तहरीर में लगाये गये आरोप के अनुसार सिविल लाइन थाना इलाके के ग्राम सिरसा निवासी अनुज के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व शानवती (22) की शादी हुई थी। शुरू में कुछ दिन तक हालात सामान्य रहे लेकिन कुछ समय बाद शानवती पर दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा और उसके साथ मारपीट की जाती थी।

शिकायत के मुताबिक बृहस्पतिवार को शानवती की उसके पति, सास और देवर ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि परिजनों की तहरीर पर दहेज में दो लाख रुपये मांगने को लेकर महिला की हत्या कर दिए जाने का मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static