बदायूं में रात्रि विश्राम के लिए गरीब को नहीं पड़ेगा भटकना, शेल्टर होम बनकर तैयार

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 12:25 PM (IST)

बदायूः बदायूं जिला मुख्यालय पर अब रात्रि विश्राम के लिए गरीब आदमी को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आम आदमी के रात्रि विश्राम के लिए बदायूं जिला मुख्यालय पर 100 बेड का शेल्टर होम बनकर तैयार हो गया है।

शेल्टर होम को चलाने के लिए एक एनजीओ को दिया जाएगा। एक-दो दिन में शेल्टर होम को एनजीओ को हैंड ओवर भी कर दिया जाएगा। शेल्टर होम में महिला और पुरुष के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं। आम आदमी के लिए ठहरने के लिए यह पूरी तरह निःशुल्क होगा। फिलहाल जिलाधिकारी बदायूं ने शेल्टर होम के एक कमरे को आम लोगों के लिए खुलवा दिया है, ताकि आम आदमी ठंड के मौसम में शेल्टर होम में रुक सके।  

वहीं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि शेल्टर होम पूरा बन कर लगभग तैयार है, अभी फिलहाल लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उसके एक हाल को आम लोगों के लिए खुलवा दिया गया है। जल्द ही पूरा शेल्टर होम आम आदमी के लिए उपलब्ध होगा जिससे बाहर से आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।

Ruby